बड़वानी:- एसडीएम ने घरेलू गैस सिलेण्डर के दुरूपयोग पर जप्त कराए 23 सिलेण्डर

बड़वानी:- एसडीएम ने घरेलू गैस सिलेण्डर के दुरूपयोग पर जप्त कराए 23 सिलेण्डर

खाद्य पदार्थो में मिलावट से मुक्ति अभियान के दौरान 5 प्रतिष्ठानो से लिये गये खाद्य पदार्थो के सेम्पल

बड़वानी /हेमंत नागजीरिया :– कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के निर्देश पर जिले में संचालित खाद्य पदार्थो में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत एसडीएम बड़वानी घनश्याम धनगर ने बड़वानी नगर में संचालित 7 प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस सिलेण्डर का दूरूपयोग होने पर 23 सिलेण्डर जप्त किये गये है साथ ही  5 प्रतिष्ठानो से खाद्य पदार्थो से सेम्पल लेकर जाॅच हेतु भेजे है।

एसडीएम कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार गुरूवार को हुई बड़वानी नगर में इस कार्यवाही के दौरान शिवशंकर एवं कल्याण रेष्टारेंट से 5-5 सिलेण्डर, मामाजी का ढाबा से 7 सिलेण्डर, जगत तृप्ती रेष्टारेंट एवं शीतल स्वीट्स से 2-2 सिलेण्डर, बुरहानपुर मावा जलेबी होटल एवं त्रिवेणी होटल से 1-1 घरेलू गैस सिलेण्डर जप्त कर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण बनाये गये है। 

इसी प्रकार नगर में संचालित दर्शन डेयरी बंधान से मावा व मिठा मावा, वाघे स्वीटस झण्डा चैक से पिस्ता बर्फी, न्यू गोकुल स्वीट्स से मावा पेड़ा, कान्हा एव्हरफ्रेस अंजड नाका से नमकीन, श्री न्यू कृष्णा दूध डेयरी अंजड नाका से मावा का सेम्पल लेकर जांच हेतु भेजा गया है। 

इस कार्यवाही में नायब तहसीलदार सविता चैहान, सहायक आपूर्ति अधिकारी एचएस मुवेल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एचएल अवास्या, वीएस मोरी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी भोला मण्डलोई, भुरमल बामनिया एवं वंदन बुन्देल का सराहनीय सहयोग रहा ।

Exit mobile version