सभी खबरें
सेंधवा में सफाई कर्मियों को वितरित किया गया मास्क
बड़वानी :- जिले में कोरोना जैसी महामारी को प्रभावशाली तरीके से रोकने के लिए विभिन्न समाज सेवी संगठन भी आगे आ रहे हैं । इसके तहत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी जगह-जगह लोगों को निशुल्क मास्क का वितरण कर लोगों को एहतियात बतौर उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी दे रहे हैं।
इसी कड़ी में सेंधवा के प्रसिद्ध काउंसलर 'छोरिया द गर्ल्स फाउंडेशन' की सुश्री प्रिया शर्मा द्वारा नगर के सफाई कर्मियों को मास्क वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा यह कार्यवाही लोगों में अवेयरनेस लाने के लिए एवं उनकी सुरक्षा के दृष्टिकोण से किया गया है। जिससे वे अपने पदीन दायित्वों के निर्वहन के दौरान किसी तरह के संक्रमण से मुक्त रहे ।