बड़वानी :- राज राजेश्वरी टेक्सटाइल बना रही है उच्च गुणवत्ता की पीपीई किट मात्र ₹600 में…

बड़वानी से हेमंत नागजीरिया की रिपोर्ट:- इस महामारी के दौर में भी कुछ लोग ऐसे हैं जो देश हित में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.

बड़वानी जिले के मुख्यालय से महज 16 किलो मीटर दूर राज राजेश्वरी टेक्सटाइल कोरोना की लड़ाई में अपनी भूमिका बखूबी निभा रही हैं। जहां स्वास्थ्य कर्मी एक तरफ पीपीई किट को तरस रहे थे तो वही यह संस्था इस पी पी ई किट को मात्र 600 रु में तैयार कर रही हैं।

स्वास्थ्य विभाग को इनकी मजूरी मिल गई हैं। जहाँ अन्य किट की लागत से इनकी कीमत 50℅कम है। इस किट को नान वुवेंन फैब्रिक से तैयार किया जा रहा हैं। अभी तक 2000 से अधिक किट बना कर दिए जा चुके है।

 

25 से अधिक कारीगरों द्वारा रात दिन कार्य किया जा रहा हैं।संस्था के संचालन कर्ता संतोष गहलोत ने बताया कि लागत मूल्य पर ही शासन को पी पी ई किट उपलब्ध कराई जा रही हैं।

Exit mobile version