बड़वानी :-समझदारों ने दिखाई समझदारी, नहीं समझने वालों को पुलिस ने समझाया

बड़वानी:- कोरोना वायरस के प्रसार  की चेन को तोड़ने के लिये प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 21 दिन के टोटल लाॅक डाउन के प्रथम दिन सम्पूर्ण बड़वानी जिला पूरी तरह से बंद रहा । प्रधानमंत्री के इस आह्वान पर लाॅक डाउन में जहाॅ समझदारो ने घर से बाहर नही आकर अपनी समझदारी का परिचय दिया , वही कुछ ऐसे भी लोग रहे जिन्होने इस बंद को हल्के में लेने की कोशिश की, उन्हें जगह – जगह तैनात पुलिस जवानो ने समझा – बुझाकर पुनः उनके घरो में वापस भेज दिया। साथ ही ऐसे लोगो को हिदायत भी दी गई कि वे इस नियम का उल्लंघन न करें, अन्यथा उनके विरूद्ध कानून प्रावधानो के तहत अत्यन्त कठौर कार्यवाही की जायेगी । 

प्रधानमंत्री के टोटल लाॅक डाउन के प्रथम दिन बड़वानी नगर के प्रमुख चौराहे एवं मार्ग पूरे समय सूनसान बने रहे । नगर के सबसे व्यस्तम रहने वाला झण्डा चैक, रणजीत चैक, कोर्ट चैराह, बस स्टेण्ड पर सन्नाटा छाया रहा । इस दौरान पुलिस ने मार्ग से गुजरने वालो को रोक कर जहाॅ उनके नाम पता पूछा वही उनसे घर से बाहर निकलने का कारण भी जाना । जिनके कारण, पुलिस को सही प्रतीत हुये उन्हें पुलिस ने जाने दिया और जो लोग सही कारण नही बता पाये, पुलिस ने उन्हें वापस उनके घरो के लिये रवाना कर दिया ।

Exit mobile version