बड़वानी:-टॉर्च इट कंपनी की "सारथी" बनी नेत्रहीन व्यक्तियों का सहारा

बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट :- टॉर्च इट (Torch It) कम्पनी द्वारा बनाई गई दिशा निर्देश डिवाइस आज एक नेत्रहीन व्यक्ति का पथ प्रदर्शक बनी है।

धार निवासी नेत्रहीन व्यक्ति जो खुद देवी सिंह पिता बाबू सिंह जो कि खुद एक ब्रेल लिपि से कक्षा 10 तक इंदौर स्कूल से पास है । इनके पास निर्वाचन आयोग धार द्वारा दी गई छड़ी हैं जिसमें एक टॉर्च एट कम्पनी का यन्त्र लगा हुआ है जो इन्हें रास्ता दिखाने का कार्य करता हैं इस यंत्र में जी पी एस लगा है जो इन्हें मार्ग की हर अड़चन बीप के रूप ,जगह बताते जाता हैं ।

यह यंत्र 3000 रु के लगभग मिलता हैं ।इसे फोल्डिंग छड़ी में कस दिया जाता हैं । इसको 1 घन्टे चार्ज में 2 महीने चल जाता हैं। यह तकनीकि नेत्रहीन व्यक्ति के लिए वरदान हैं जो नेत्रहीन को सच्चे दोस्त सा सहारा बन कर मार्ग दिखता हैं। प्रशासन को नेत्रहीन व्यक्ति को यह यंत्र निःशुल्क प्रदान करना चाहिए ताकि वे आत्मनिर्भर बने।
“Torch it” कंपनी के इस यन्त्र का नाम सारथी है। यह यंत्र जो क्रमशः 2 फिट,4फिट और6 फिट की जगह पहचान कर सकता हैं।

 

Exit mobile version