सभी खबरें

बड़वाह : अश्लील वीडियो बनाकर कई सालों तक किया गैंगरेप 

शराब कंपनी के मालिक भंडारी पर लगाये आरोप

बड़वाह : निजी अखबार के हवाले से मिली खबर के अनुसार बड़वाह के ग्राम खौड़ी मे स्थित शराब कम्पनी एसोसिएट अल्कोहल ऐण्ड ब्रेवरिज लिमिटेड के मालिक, मेनेजर और अन्य कर्मचारियो पर एक महिला से कई सालो तक गैंगरेप करने और थाने मे शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। मामले मे प्रदेश  के बड़े शराब कारोबारी हर्शन कुमार भंडारी पर रैप तथा जीतू सोनी पर धमकी देने का आरोप भी महिला ने लगाया है।
पीड़िता ने आरोप लगाते हुये कहा की पुलिस भंडारी के खिलाफ उसकी रिपोर्ट दर्ज नही कर रही है जबकी उसके गुंडे पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहे है।

जनवरी 2020 मे मुसाखेड़ी निवासी महिला ने डीआईजी कार्यालय मे जनसुनवाई के दौरान गैंगरेप की शिकायत की थी। उसने बताया की वर्ष 2010 से 2016 तक ग्राम खोडी स्थित शराब कम्पनी मे कम्पनी के मालिक हर्षल कुमार भंडारी, कम्पनी के मेनेजर कृपाल, कृष्णकुमार तिवारी, दिलिप कान्सल आदि ने उसके साथ गैंगरेप किया साथ ही उसके अश्लील विडियों बना लिये गये। जिसके बाद वीडियों वायरल करने की धमकी देते हुये उसका कई सालो तक बलात्कार किया गया।

महिला ने जब इसकी शिकायत आजाद नगर थाने पर की तो पुलिस ने भंडारी के गुंडो को बुला लिया। महिला ने बताया की पुलिस और गुंडो ने भंडारी का नाम नही लिखने को कहा। 
 
उस वक्त तत्कालीन डीआइजी रुचिवर्धन मिश्र ने आज़ाद नगर पुलिस को जांच सौपी थी।

महिला का कहना है की जांच के दौरान उसने कई बार कम्पनी के मालिक हर्षल भंडारी का नाम शामिल करने के लिये कहा लेकिन पुलिस ने उसका नाम रिपोर्ट मे शामिल नही किया। महिला ने आजाद नगर पुलिस पर आरोप लगाया की पुलिस ने कहा की हम भंडारी का नाम किसी भी किमत पर नही लिखेंगे, तुम्हे जो करना है कर लो। साथ ही महिला ने बताया की उसे भंडारी के लोगो द्वारा जान से मारने की व कोर्ट मे गवाही नही देने की धमकिया दी जा रही है।

पुलिस का यह कहना है

महिला के आरोपो की जांच की गयी, भंडारी की सन्लिप्ता नही पायी गयी है। चार मे से दो आरोपी कान्सल और   कृपाल अभी फरार है ।
सँजय शर्मा : टिआई, आजाद नगर थाना 

फरार आरोपी कृपाल की तलाश जारी है। महिला ने आरोप लगाया था की हर्षन भंडारी उसके मैनेजर कृपाल को छुपाने, जमानत दिलाने का प्रयास कर रहा है। उसे आर्थिक मदद कर रहा है जांच मे सही पाया गया तो उसे भी आरोपी बनायेंगे।
शशिकान्त कनकने एएसपी इंदौर ईस्ट 
 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button