ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

धीरेंद्र शास्त्री ने फिर दोहराई हिंदू राष्ट्र की बात

टीकमगढ़। बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चा में बने रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने हिंदू राष्ट्र की बात दोहराई है। टीकमगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हिंदुओं के बाप में दम होगी तो हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा। उन्होंने कहा कि संविधान में 125 बार संशोधन हो चुका है, तो एक बार हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए भी संशोधन किया जा सकता है। हिंदू राष्ट्र का मतलब देश के अन्य जाति और संप्रदाय के लोगों को नुकसान पहुंचाना नहीं है। भारत में बड़ी संख्या में मुस्लिम वर्ग के लोग हैं और उनके पूर्वज भी यहां रहे हैं। इसलिए यह देश मुसलमानों का भी है, उन्होंने कहा कि राजनैतिक लोग आखिर कब तक हिंदू-मुस्लिम के नाम पर लोगों को लड़ते रहेंगे। मैं चाहता हूं कि भारत एक बार हिंदू राष्ट्र घोषित हो जाए, ताकि देश में सांप्रदायिक झगड़े बंद हो। उन्होंने कहा कि प्रत्येक युवा मंदिरों में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करे, जिससे भारत जल्द हिंदू राष्ट्र बन सके।

आरोपों से मैं डरने वाला नहीं
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों में धीरेंद्र शास्त्री पर जातिवाद, जमीन हड़पने सहित कई आरोप लगे। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि लोग बराबरी नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए आरोप लगाकर बदनाम करने का प्रयास हो रहा है। जिसके बाद उन्होंने कहा कि मैं गीदड़ नहीं जो डर जाऊं। विरोधियों तुम अपनी जलन बरकरार रखो, मैं अपना जलवा बरकरार रखूंगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button