बाबा रामदेव ने किया अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत।

बाबा रामदेव ने किया अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत।
लम्बे समय से चला आ रहे अयोध्या मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है। सभी देशवासियों ने कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है। इस फैसले पर देश के नेताओं की प्रतिक्रियाए आई है इस पर योग गुरु बाबा रामदेव ने भी अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि वह सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का पूरी तरह से सम्मान करते है। इसके बाद उन्होंने पुरे देश में हिन्दू-मुस्लिम भाई चारा बनाए रखने का सन्देश भी दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि राम जहां पर पैदा हुए वहां पर मंदिर का अधिकार होना चाहिए। साथ ही उन्होंने हिन्दू भाइयो से अपील कि के जो जमीन मुस्लिम पक्ष को दी गई है उस पर मस्जिद निर्माण में हिन्दू पक्ष के लोग सहयोग करें। जब मंदिर निर्माण होता है तो उसमे मुस्लिम पक्ष भी सहयोग करे। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को एक बहुत बड़ा ऐतिहासिक न्याय,धार्मिक,सांस्कृतिक,सामाजिक का फैसला बताया है।
सभी से भाई चारा बनाए रखने की जो अपील की जा रही थी उस बात पर सभी अमाल भी कर है। विश्वभर के लिए यह किसी मिसाल से काम नहीं है।