सभी खबरें
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान बोले, नहीं चाहिए हमें किसी की खैरात, न ही हमें भीख की जरूरत

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया हैं। इस मामले पर अब आम जनता के साथ साथ नेताओं की भी राय आनी शुरू हो गई हैं। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद कई दिग्गज नेताओं के बड़े बयान सामने आ रहे हैं। अब एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले को लेकर बड़ा बयान दिया हैं।
एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर असहमति जताई हैं। उन्होंने कहा कि मैं मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से सहमत हूं। लेकिन हम हक के लिए लड़ रहे थे। हमें पांच एकड़ जमीन नहीं चाहिए। हमें किसी की खैरात नहीं चाहिए और न ही हमें किसी की भीख की जरूरत हैं। ओवैसी ने कहा कि पर्सनल लॉ बोर्ड को जमीन लेने से इनकार कर देना चाहिए।