Ayodhya Case Verdict: सुप्रीम कोर्ट द्वारा सर्वसम्मति से सुनाया गया फैसला, मंदिर का निर्माण करेगा ट्रस्ट 

अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सामने आ चुका है | सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि विवादित ढांचे की जमीन हिंदुओं को दी जाए |  CJI रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच द्वारा शनिवार को इस मामले में फैसला सुनाया गया | सुप्रीम कोर्ट ने अपने अहम फैसले में कहा है कि मुसलमानों को मस्जिद के लिए दूसरी जगह दी जाएगी |

इस मामले को लेकर पांच-सदस्यीय संविधान पीठ द्वारा अयोध्या में 2.77 एकड़ विवादित भूमि तीन पक्षकारों-सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और राम लला विराजमान- के बीच बराबर-बराबर बांटने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के सितंबर, 2010 के फैसले के खिलाफ दायर अपीलों पर 6 अगस्त से सुनवाई शुरू की गई थी |

इससे जुड़ी खास बात यह रही है कि सभी जजों द्वारा सर्वसम्मति से यह फैसला सुनाया गया है |  सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम सबूतों के आधार पर फैसला करते हैं | चीफ जस्टिस ने कहा कि ASI रिपोर्ट के अनुसार नीचे मंदिर था | 

Exit mobile version