सभी खबरें
Ayodhya Case Live : जल्द शुरू होगा राम मंदिर का निर्माण – RSS

Breaking News: अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया हैं। इस फैसले के पर जहां लोगों ने इस फैसले का स्वागत किया है, वहीं दूसरी तरफ इस फैसले के बाद राजनीती भी शुरू हो गई हैं। इसके अलावा खबर आ रही है की जल्द ही अब राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा।
खबरों की माने तो आरएसएस का एक बयान सामने आया हैं। जिसमे कहा जा रहा है कि एक साल के भीतर राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। जहां अभी रामलला विराजमान है, उसी चबूतरे पर मंदिर का गर्भ ग्रह का निर्माण होगा। आरएसएस के मुताबिक, 3 महीने बाद जब ट्रस्ट बन जाएगा, उसके बाद सभी की सहमति से अगले साल शुभ मुहूर्त में मंदिर का निर्माण शुरू होगा। ऐसे चार शुभ मुहूर्त हैं, जब मंदिर का निर्माण शुरू किया जा सकता हैं।