जागरूक देश ही तो बनेगा प्रदूषण मुक्त देश 

जागरूक देश ही तो बनेगा प्रदूषण मुक्त देश 

PM 2.5 फाइन पार्टिकुलेट मैटर (PM2.5) एक वायु प्रदूषक है जो हवा के स्तर अधिक होने पर लोगों के स्वास्थ्य के लिए एक चिंता का विषय है। PM2.5 हवा में छोटे कण होते हैं जो दृश्यता को कम करते हैं और हवा के स्तर को बढ़ाए जाने पर धुंधला दिखाई देते हैं | 

दुनिया के 10 सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में से 3 भारत में – दिल्ली, कोलकाता और मुंबई | 
इतने पदूषण के मुख्य कारण है पराली में लगाने वाली आग, फैक्ट्रियों से निकलता हुआ धुंआ, वाहनों से हुआ प्रदूशण आदि| भारत में और भी शहर है कानपूर एवं पटना जैसे जो की प्रदुषण से भारी मात्रा में प्रभावित है जिनका आने वाले समय में शायद दिल्ली जैसा हाल होगा | 

ऐसी ही जागरूक करने वाली ख़बरों के लिए बने रहिये द लोकनीति के साथ |

Exit mobile version