मध्यप्रदेश/ग्वालियर:- ग्वालियर प्रवास पर गए बैराग्यनंद गिरी महाराज उर्फ़ (मिर्ची बाबा) पर 3 नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया। घटना रविवार रात 11 बजे की है जब बाबा जड़ेरुआ आश्रम से निकले ही थे कि बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और पहले कर पर डंडे से और पत्थर से हमला किया जो बाबा की कार में लगे सामने कांच में लगा। इस दौरान बाबा को कांच लगने से घायल होगए। हमलावर बाबा को निशाना बना पाते इससे पहले ही उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई।
बता दें कि स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज उर्फ़ मिर्ची बाबा को कमलनाथ सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त था. मिर्ची बाबा काफी समय से ग्वालियर,चंबल और अचल में थे। और यहां गायों को बचाने के लिए आंदोलन कर रहे थे। बताया जा रहा है की गायों को बचाने के लिए जो आंदोलन कर रहे थे उसे रुकवाने के लिए बदमाश आये और धमकी दे रहे थे जिसका विरोध बाबा ने किया तो उन नकाबकोशों ने बाबा पर हमला कर दिया। उधर घटना के पता चलते ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार के खिलाफ सवाल उठाने शुरू कर दिए।
कमलनाथ ने कहा कि अब शिवराज सरकार में साधु-संत भी सुरक्षित नहीं है मिर्ची बाबा के ग्वालियर प्रवास के दौरान कुछ असमाजिक तत्वों ने बाबा पर हमला कर दिया। मिर्ची बाबा लगातार गोसेवा के कार्य कर रहे थे। वहीँ नाथ ने घटना पर निंदा जताई है और सरकार से दोषियों के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग कि है।