सभी खबरें

बगदाद दूतावास के पास हमला, ईरान के खिलाफ कार्रवाई में अमेरिकी संसद कर सकती है ट्रंप की शक्तियों में कटौती !

बगदाद दूतावास के पास हमला, ईरान के खिलाफ कार्रवाई में अमेरिकी संसद कर सकती है ट्रंप की शक्तियों में कटौती !

ईरान और अमेरिका के बीच युद्ध का आगाज़ होता नज़र आ रहा है क्योकि हर पल एक न एक नए हमले लगातार किये जा रहे है लेकिन असल बात ये है कि क्या ये हमले रुक पाएंगे? या ये आगे भी जारी रहेंगे? इन सब के बीच फिर से एक बार बगदाद पर रॉकेट दागे जाने की खबर आई है। न्यूज एजेंसी एएफपी ने रक्षा सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि इराक की राजधानी बगदाद पर दो कत्युशा रॉकेट दागे गए, जो कि उसके अति सुरक्षित माने जाने वाले इलाके (ग्रीन जोन) में आकर गिरे। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक जहां रॉकेट गिरे वहां सरकारी एजेंसियां और विदेशी दूतावास हैं। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

दूसरी ओर अमेरिकी संसद में आज राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ईरान के साथ युद्ध करने से रोकने के लिए वोटिंग होगी। यह बात स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने कही। उन्होंने कहा कि ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शक्तियों में कटौती को लेकर सदन में गुरुवार को मतदान होगा। बता दें कि यह घोषणा तेहरान के अमेरिकी सैन्य अड्डों पर मिसाइलें दागने के एक दिन बाद बुधवार को सामने आई है। इससे पहले दिन में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि ईरान को सबक सिखाकर घुटनों पर लाने के लिए सैन्य कार्रवाई के बजाय और अधिक आर्थिक प्रतिबंध लगाकर दंडित किया जाएगा।
 

क्या कहा स्पीकर ने


स्पीकर पेलोसी ने एक बयान में कहा कि ट्रंप प्रशासन ने ईरान के शीर्ष जनरल, कासिम सुलेमानी की हत्या की, इससे उत्पन्न हुई गंभीर तनाव की स्थिति ने वहां मौजूद हमारे राजनयिकों, अधिकारियों—कर्मचारियों और अन्य आम नागरिकों को खतरे में डाल दिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button