सभी खबरें

सीएम शिवराज के जन्मदिन पर अतिथि विद्वानों ने सेवा में बहाली का मांगा रिटर्न गिफ्ट

सीएम शिवराज के जन्मदिन पर अतिथि विद्वानों ने सेवा में बहाली का मांगा रिटर्न गिफ्ट

भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- मध्यप्रदेश में फॉलन आउट अतिथि विद्वान बीते लगभग डेढ़ साल से सेवा में बहाली को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर अतिथि विद्वानों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए रिटर्न गिफ्ट मांगा है.
 उन्होंने कहा कि रिटर्न गिफ्ट के तौर पर उन्हें सेवा में वापस लिया जाए.


 जब सत्ता में कमलनाथ की सरकार थी उस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनके धरना स्थल पर जाकर बड़े-बड़े वादे किया करते थे साथ ही यह बात कहते थे कि टाइगर अभी जिंदा है. अतिथि विद्वानों के साथ अन्याय नहीं होगा पर अब उनकी सरकार बन गई,23 मार्च को 1 साल पूरा हो जाएगा लेकिन अतिथि विद्वानों का नियमितीकरण अभी तक नहीं हो सका है. ना ही उन्हें सेवा में वापस लिया गया है.
 वह लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द उन्हें सेवा में वापस लिया जाए बता दें कि इस वक्त करीब 600 अतिथि विद्वान सेवा से बाहर हैं. आर्थिक स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. किसी के पास अपने बच्चों का इलाज कराने के पैसे नहीं है तो कोई नौकरी में ना होने की वजह से बच्चों की फीस नहीं जमा करा पा रहा है. जिसकी वजह से मासूम बच्चे एग्जाम देने से महरूम रह जा रहे हैं.

 मंत्री कहते हैं कि क्या मैं आत्महत्या कर लूं:-

 जब फॉलन आउट अतिथि विद्वान मंत्रियों से सेवा में बहाली को लेकर आग्रह करते हैं तो वह कहते हैं कि क्या मैं आत्महत्या कर लूं जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ही कुछ नहीं कह रहे हैं..

 कई बार मंत्री और फॉलन ऑउट अतिथि विद्वानों के भी झड़प भी हुई. अतिथि विद्वान लगातार परेशान हैं पर उनकी तरफ किसी का भी ध्यान नहीं है 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button