फॉलन आउट अतिथि विद्वानों को है नवनियुक्त मंत्रियों से उम्मीद, उच्च शिक्षा मंत्री व वित्त मंत्री से की भेंट

अतिथि विद्वानों ने नवनियुक्त उच्च शिक्षा मंत्री व वित्तमंत्री से की सौजन्य भेंट
फालेन आउट अतिथि विद्वान तथा नियमितीकरण के विषय पर हुई महत्वपूर्ण चर्चा

भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव :- लंबी प्रतीक्षा के बाद जैसे ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के बीच विभागों का बंटवारा किया,आज राजधानी भोपाल में गगमागहमी का माहौल दिखा।नवनियुक्त उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से अतिथिविद्वान नियमितीकरण संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने आज सौजन्य भेंट कर फालेन आउट अतिथिविद्वानों की बहाली तथा नियमितीकरण के विषय पर चर्चा की है।अतिथिविद्वान नियमितीकरण संघर्ष मोर्चा के संयोजक व महासंघ के अध्यक्ष डॉ देवराज सिंह ने कहा है कि हमारी मुलाकात आज उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव तथा वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा जी से हुई है।मुलाकात अत्यंत सकारात्मक व उत्साहवर्धन करने वाली रही।मंत्रीद्वय द्वारा यह कहा गया है कि अतिथिविद्वानों का मुद्दा पिछले समय मे सर्वाधिक चर्चा में रहा है।हम सभी इस विषय से भली प्रकार परिचित है।हमारा प्रयास होगा कि अतिशीघ्र हम इस समस्या के समाधान तक पहुँचें।प्रतिनिधि मंडल में भगवानदास धार्मिक,मनीष प्रजापति,शशांक शर्मा,डॉ शरद मेश्राम तथा जयप्रकाश मेहरा शामिल रहे।


अतिथि विद्वानों का मुद्दा मेरे संज्ञान में है-वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा
मोर्चा के मीडिया प्राभारी डॉ आशीष पांडेय ने कहा है कि इस सौजन्य भेंट से हममें नई आशा का संचार हुआ है तथा मुलाकात के दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने स्पष्ट किया कि अतिथिविद्वान नियमितीकरण हालिया समय मे सर्वाधिक चर्चित मुद्दा रहा है।यह पूरा विषय मेरे संज्ञान में है।जल्द से जल्द इन विषय पर चर्चा उपरांत निर्णय लिया जाएगा।हमारी सरकार अतिथिविद्वान नियमितीकरण के प्रति सकारात्मक द्रष्टिकोण रखती है।


नवनियुक्त मंत्रीद्वय को अतिथिविद्वान नियमितीकरण संघर्ष मोर्चा ने दी शुभकामनाएं
अतिथिविद्वान नियमितीकरण संघर्ष मोर्चा के प्रवक्ता डॉ मंसूर अली ने कहा है कि मोर्चा ने नवनियुक्त मंत्रीद्वय से सौजन्य भेंट कर शुभकामनाएं प्रेषित की है तथा विपक्ष में रहते हुए अतिथिविद्वान नियमितीकरण के मुद्दे पर मुख्यमंन्त्री शिवराज सिंह चौहान का अतिथिविद्वानों को दिया गया समर्थन तथा उनका सहयोग स्मरण कराया है।चर्चा के उपरांत मोर्चा द्वारा कहा गया कि हमें आशा है कि विभाग को नवनियुक्त मंत्री मिलने से जल्द फालेन आउट अतिथिविद्वानों की बहाली व नियमितीकरण की रुकी हुई प्रक्रिया एक बार पुनः प्रारम्भ की जाएगी।

Exit mobile version