Police को फोन कर मंगवाया 4 समोसा, बदले में साफ करनी पड़ी नाली
भोपाल डेस्क: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के देखते हुए इस महामारी पर लगाम लगाने के लिए पूरे भारत को 21 दिनों के लॉक डाउन पर रखा गया है। इस दौरान लोग अपने-अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। वहीं प्रशासन द्वारा लोगों को लॉक डाउन के दौरान सुविधा मुहैया कराने के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं। अब इन नंबर पर फोन कर जहां कुछ लोग प्रशासन को अपनी परेशानियों और लॉक डाउन के चलते हो रही परेशानियों से अवगत करा रहे हैं। तो वहीं समाज के कुछ शरारती तत्व इन नंबर पर फोन का पुलिस और प्रशासन को परेशान कर रहे हैं और अपनी ऊल-जलूल मांगें उनके सामने रखकर उनका वक्त जाया कर रहे हैं।
इस बीच उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक बड़ी ही दिलचस्प खबर सामने आई है। ज़िला मजिस्ट्रेट ने ट्वीट कर बताया है कि एक शख्स ने कंट्रोल रूम को कॉल कर कहा था, '4 समोसा भिजवा दो।' डीएम ने लिखा है, 'चेतावनी के बाद आखिर भिजवाना ही पड़ा। अनावश्यक मांग कर कंट्रोल रूम को परेशान करने वाले व्यक्ति से सामाजिक कार्य के तहत नाली सफाई का कार्य कराया गया।' मिली जानकारी के अनुसार एक युवक कंट्रोल रूम में बार-बार फोन करके अपने घर चार समोसे भिजवाने की मांग कर रहा था। कंट्रोलरूम में तैनात कर्मियों ने उसे चेतावनी दी पर वह अपनी मांग पर अड़ा रहा। अंत में उसे समोसे तो भिजवाए गए, लेकिन बाद में नाली की सफाई भी करवाई गई।