सभी खबरें

Barwani Lockdown : निराश्रितों को करवाया जा रहा निःशुल्क भोजन ,आजीविका वर्कर्स बना रही हैं फेस मास्क 

Barwani News
जिले में चल रहे टोटल लॉक डाऊन के मद्देनजर 500 से अधिक निराश्रितो को दोनों टाइम का भोजन निःशुल्क वितरित किया जा रहा है। जिले में रहने वाला कोई भी निराश्रित इस व्यवस्था से वंचित ना रहे इसके लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी कलेक्टर द्वारा की गई है।
जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार बड़वानी नगर के लिए श्री देवेंद्र पंडित मोबाइल नंबर 9893844880, श्री सचिन दुबे मोबाइल नंबर 9329544577, श्री मनीराम नायडू मोबाइल नंबर 9074592829, श्री दीपेंद्र पटेल मोबाइल नंबर 9399731784, श्री विकास श्रीवास्पत मोबाइल नंबर 7697270221, श्री मनोज राउत मोबाइल नंबर 9993139790 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नियुक्त नोडल अधिकारी एसडीएम बड़वानी के निर्देशन में कार्य करेंगे।

आजीविका वर्कर्स बना रही हैं मास्क
कोरोना वायरस के मद्देनजर जिले के लोगों को नाममात्र के शुल्क पर मास्क उपलब्ध कराने के लिए आजीविका मिशन की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी अपना योगदान दे रही है। अभी तक स्वयं सहायता दलों की महिलाओं द्वारा तैयार 10 हजार से अधिक मास्क, निर्धारित शुल्क पर विभिन्न शासकीय विभागों, ग्राम पंचायतों के सचिवों को वितरित किए गए हैं।

 

आजीविका मिशन के जिला समन्वयक श्री योगेश तिवारी ने बताया कि जिला पंचायत सीईओ के माध्यम से प्राप्त होने वाले क्रय आदेश के आधार पर प्रतिदिन विभिन्न विभागों को तैयार मास्क का वितरण किया जा रहा है।

(संवाददाता हेमंत नाग्झिरिया कि रिपोर्ट)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button