आशीष मिश्रा को घटना स्थल पर लेकर पहुंची SIT, क्राइम सीन किया रिक्रिएट, साक्ष्य जुटाने में लगी टीम
आशीष मिश्रा को घटना स्थल पर लेकर पहुंची SIT, क्राइम सीन किया रिक्रिएट, साक्ष्य जुटाने में लगी टीम
लखीमपुर:- लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में अब एसआईटी की टीम आशीष मिश्रा को लेकर घटनास्थल पर पहुंची है.यहां पर घटना वाले दिन की सीन को रीक्रिएट किया जा रहा है.
एसआईटी की टीम घटना को लेकर सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है। बता दें, लखीमपुर खीरी में हिंसा के दौरान 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें केद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को आरोपी बनाया गया है, जो फिलहाल एसआईटी की कस्टडी में हैं।
बता दें कि इस मामले में अब तक आशीष मिश्रा समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष की पुलिस हिरासत का आज खत्म हो रही है.
फॉरेंसिक की टीम भी साथ ही मौजूद है और हर सबूत को बारीकी से परखा जा रहा है. इस समय आरोपी आशीष मिश्रा भी मौके पर मौजूद है.
लखीमपुर के तिकुनिया में 3 अक्टूबर को किसानों को रौंदते वक्त गृह राज्य मंत्री का बेटा आशीष मिश्रा गाड़ियों में मौजूद था या फिर बलबीर पुर गांव में कुश्ती के कार्यक्रम स्थल पर, यही पहेली लखीमपुर पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. अब तक की जांच में मिले सबूत व गिरफ्तार किए गए आरोपियों में खुद अंकित दास और उसके गनर लतीफ ने आशीष मिश्रा की मौजूदगी से इनकार किया है. लेकिन घटनास्थल पर मौजूद किसानों ने आशीष मिश्रा की मौजूदगी का दावा किया है.