सभी खबरें
129 दिन के बाद लखीमपुर हिंसा का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जेल से रिहा
129 दिन के बाद लखीमपुर हिंसा का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जेल से रिहा
लखीमपुर हिंसा का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जेल से रिहा हो चुका है. 129 दिन जेल में रहने के बाद अब उसे जेल से जमानत मिली है.
सोमवार को जिला जज ने प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए तीन लाख के दो जमानतदार और इतनी ही धनराशि के दो निजी मुचलके दाखिल करने का आदेश दिया था. जिसके बाद सभी आदेश पूरे कर आशीष मिश्रा के अधिवक्ता अवधेश ने जमानत दाखिल की. आशीष मिश्रा के शहर से बाहर जाने पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी.
एसआईटी ने आशीष मिश्रा को 9 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया था. 12 घंटे की लंबी पूछताछ चली और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और तब से वह जेल में बंद था