कांग्रेस से भाजपा में आते ही पूर्व श्रम मंत्री सिसोदिया के बदले बदले सुर,संबल क्रांतिकारी योजना

 

 मध्यप्रदेश/भोपाल( BHapal) : पूर्व श्रम मंत्री और ज्योतिरादित्य (Jyotiraj ) समर्थक महेंद्र सिंह सिसोदिया(Mahendea singhsisodia) के भाजपा में शामिल होने के बाद ही सुर बदल गए हैं। सिसोदिया ने संबल योजना को क्रांतिकारी योजना बताया है।बता दे कि ये वही योजना है जिसको कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया था और श्रम मंत्री होने के नाते सिसोदिया ने तो इसका नाम नया सवेरा किया था।

सिसोदिया ने कहा था कि इस योजना में लाखों फर्जी लोगों को शामिल कर उनको फायदा पहुंचाया गया है। सिसोदिया ने इसकी पूरी जांच कराई थी जिसमें आधे लोगों को  अमान्य माना गया था। सिसोदिया ने न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा  कि जो लोग अमान्य  हैं उन पर फैसला लंबित है और उनको पोर्टल से भी हटाया गया है। नए श्रम मंत्री इस पर आगे फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह (Shiveaj singh) बहुत संवेदनशील मुख्यमंत्री हैं और इन  बातों पर विचार करेंगे।

विरोध करने वाले ही चुप हैं : कांग्रेस

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह (Sajjan singh) ने कहा कि महेंद्र सिंह सिसोदिया ने ही कहा था कि इसमें 10 से 12 लाख लोग फर्जी हैं, अब वे भाजपा में हैं तो इस पर आपत्ति  उठानी  चाहिए। सज्जन सिंह ने कहा कि यह गरीबों के लिए योजना है इसलिए सरकार को इस पर ध्यान देकर ही शुरु करना चाहिए ताकि गरीबों का हक अन्य लोग न मार सकें। इस योजना को शुरु करने की इतनी जल्दी क्यों है, कुछ दिन बाद भी इसे शुरु किया जा सकता है। अब तो पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए फिर से यह योजना चालू की जा रही है।

 

Exit mobile version