Breaking: आर्यन खान को मिली जमानत, ड्रग्स केस में 26 दिन बाद जेल से बाहर आर्यन
मुंबई:- क्रूज़ ड्रग्स पार्टी मामले में आज शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई हाई कोर्ट द्वारा जमानत दे दी गई. बताते हैं कि पिछले दो बार से आर्यन खान की बेल को रिजेक्ट कर दिया गया था उनका केस मुकुल रोहतगी द्वारा लड़ा जा रहा है. आज 3.00 बजे से आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई चल रही है जिसके बाद अब उन्हें जमानत दे दिया गया है.
अब बेटे आर्यन के साथ बर्थडे मना पाएंगे शाहरुख :-
बॉलीवुड के सुपरस्टार और बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन 2 नवंबर को है. उससे पहले ही अब लाडले आर्यन खान को मुंबई हाईकोर्ट द्वारा जमानत दे दी गई है. शाहरुख खान गौरी खान के लिए यह बेहद खुशी का पल है क्योंकि अब वह अपने बेटे के साथ 2 नवंबर को जन्मदिन मना पाएंगे. हालांकि उन्हें आज की रात जेल में ही बतानी पड़ेगी.
आर्यन के साथ मुनमुन और अरबाज को भी मिली जमानत:-
आर्यन खान के साथ मुनमुन धमीजा और अरबाज मर्चेंट को भी जमानत मिल गई है. हाई कोर्ट में दोपहर 3:00 बजे सुनवाई के बाद 4:45 पर यह बड़ा फैसला लिया गया. एनसीबी की तरफ से यह दलील रखी गई कि आर्यन को जमानत मिलने के बाद सबूतों से छेड़छाड़ हो सकती है.ASG ने कहा कि आर्यन पिछले कई सालों से ड्रग्स ले रहा है. आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि आर्यन खान की कस्टडी का कोई कारण भी नहीं बताया गया नहीं आर्यन खान के पास से ड्रग्स बरामद हुई है. पूर्व अटॉर्नी जनरल ने कहा कि आर्यन खान यंगबॉय है इसीलिए उसे जेल की बजाय सुधार गृह में भेजा जाए.
एनसीबी के वकील और आर्यन खान के वकीलों के बीच दलीलों के बाद आज आखिरकार आर्यन को जमानत मिल गई.