शाहीन बाग की महिलाओं से दिल्ली पुलिस की अपील,कहा-प्रदर्शन कही और शिफ्ट कर लें,हम सुरक्षा देंगे

शाहीन बाग की महिलाओं से दिल्ली पुलिस की अपील,कहा-प्रदर्शन कही और शिफ्ट कर लें,हम सुरक्षा देंगे

पिछले एक महीने से शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन जारी है. बता दें कि यहां पर बड़ी संख्याओं में महिलाएं और उनके बच्चें मौजूद है और प्रदर्शन कर रहे है। इस वजह से कालिंदी कुंज रोड बंद पड़ा है. ये रोड दिल्ली और नोएडा को जोड़ता है. पुलिस ने प्रदर्शनकारी महिलाओं से अपील की कि वे अपना प्रदर्शन कहीं और शिफ्ट कर लें. आपको पूरी सुरक्षा दी जाएगी.

क्या कहा दिल्ली पुलिस ने

पुलिस ने कहा कि धरने की वजह से लोगों को दिक्कत हो रही है. एसीपी जगदीश यादव का कहना है कि लोगों को ट्रैफिक को लेकर दिक्कत हो रही है. आप प्रदर्शन कहीं और शिफ्ट कर लीजिए आपको पूरी सुरक्षा दी जाएगी. जाहिर है कि शाहीन बाग में एक महीने से प्रदर्शन चल रहा है. वहां पर कई शोरूम भी हैं जो एक महीने से बंद पड़े हैं. इसके चलते कालिंदा कुंज रोड भी बंद पड़ा हुआ है. ये रोड दिल्ली और नोएडा को जोड़ता है. एक महीने से सड़क पूरी तरह बंद है, इस वजह से लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है. डीएनडी पर इसका असर देखने को मिल रहा है, क्योंकि पूरा ट्रैफिक यहीं डायवर्ट हो गया है. कालिंदी कुंज वाले रोड का इस्तेमाल करने वाले लोगों को मजबूरी में डीएनडी और आश्रम होकर वैकल्पिक रास्ता चुनना पड़ रहा है. इसके चलते लोगों को घंटों लंबे जाम से जूझना पड़ रहा है. एक अनुमान के मुताबिक आश्रम चौक से रोजाना लगभग 30,000 वाहन होकर गुजरते हैं. लेकिन जब से शाहिनबाग और कालिंदी कुंज वाले रास्ते पर प्रदर्शन चल रहा है तब से आश्रम चौक पर अतिरिक्त एक लाख वाहन इस रास्ते का इस्तेमाल करने लगे हैं.

 

Exit mobile version