सभी खबरें

अनूपपुर : विधायक के ऊपर हुआ हमला

अनूपपुर : विधायक के ऊपर हुआ हमला

  • रात्रि 1:30 बजे की है घटना

अनूपपुर : कोतमा/ राजकमल पांडे| विधायक के ऊपर हुआ हमला जिले के कोतमा थाने में दर्ज हुआ मामला विधायक ने कहा हमलावर ने विधायक की गाड़ी में बैठकर दबाया विधायक का गला हुई हाथा पाई जिले के कोतमा के कांग्रेस  विधायक सुनील सराफ पर बीती रात 1:30 बजे जब वो किसी परिवारिक कार्यक्रम से घर लौट रहे थे तब उनकी गाड़ी में लिफ्ट मांग कर उनसे चर्चा के बहाने बैठे अंजान सख्स ने कांग्रेस विधायक सुनील सराफ का गला दबाने का असफ़ल प्रयास किया विधायक सुनील सराफ स्वयं अपनी गाड़ी चला रहे थे हमले के वक्त उनके सुरक्षा प्रहरी नही थे विधायक स्वयं उन्हें उनके घर भेज दिए थे विधायक कर सहयोगी अवनीश पांडेय ने दर्ज कराई शिकायत 
मीडिया के समक्ष विधायक सुनील सराफ  ने बयां किया घटना का क्रम कोतमा जनपद के पास हुआ कोतमा विधायक सुनील सराफ के ऊपर हमला
अज्ञात व्यक्ति द्वारा किया गया विधायक के ऊपर जानलेवा हमला कोतमा पुलिस ने आईपीसी की  धारा 323 506 और 34 के तहत किया मामला दर्ज हमलावर की तलाश जारी 
अजीत मिश्रा अनूपपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button