हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में फिर बड़ा हादसा, लैंडस्लाइड के बाद 40 लोग लापता

By : Anjali Kushwaha

हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन की वजह से एक HRTC बस समेत कई गाड़ियां मलबे में दब गई है. किन्नौर के चौरा के पास नेशनल हाईवे पर चट्टान गिरने की वजह से यह हादसा हुआ है. HRTC की बस पर चट्टान गिरने की वजह से दर्जनों लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

बड़ी संख्या में चट्टान खिसकने की वजह से राहत और बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही हैं. लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जा चुका है.

इससे पहले 25 जुलाई को भी किन्नौर में भूस्खलन के बाद पहाड़ी से चट्‌टानें इतनी तेजी से नीचे गिरीं कि बस्पा नदी का पुल टूट गया था। इस हादसे में 9 टूरिस्ट्स की मौत हो गई थी।

स्थानीय प्रशासन, पुलिस और NDRF की टीमें रेस्क्यू में लगी हैं।वहीं घायलों के इलाज के लिए मौके पर डॉक्टर्स की टीम भी पहुंच चुकी है. परेशानी की बात ये है कि भूस्खलन अभी भी जारी है. इसी वदह से रेस्क्यू ऑपरेशन बाधित हो रहा है. विधायक ने बताया कि मलबे में फंसी छोटी गाड़ी से शख्स को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. लैंड स्लाइड रुकने के बाद ही उसे बाहर निकाला जा सकेगा. वहीं 40 बस सवार अब भी लापता हैं जिन्हें ढूंढने की कोशिश की जा रही है.

Exit mobile version