Unnao Live : एक और बेटी ने न्याय और सुरक्षा के आस में तोड़ दिया दम – राहुल गांधी 

दिल्ली / खाईद जौहर – दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत हो गई हैं। पीड़िता ने रात 11 बजकर 40 मिनट पर दम तोड़ा।  उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद एक बार फिर देश में आक्रोश का माहौल बना हुआ हैं। अब उन्नाव की इस बेटी के लिए लोग सड़को पर उतर आए हैं। और इसके लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। 

उधर, इस मामले को लेकर विपक्ष पूरी तरह से केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमलावर हो चला हैँ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस हादसे पर दुःख जाहिर किया हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट करके पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि वो उनके साथ खड़े हैं। 

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘’उन्नाव की मासूम बेटी की दुखद और हृदय विदारक मौत, मानवता को शर्मसार करने वाली घटना से आक्रोशित और स्तब्ध हूं। एक और बेटी ने न्याय और सुरक्षा के आस में दम तोड़ दिया. दुःख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के प्रति मै आपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.’’

Exit mobile version