सभी खबरें

अंजड़ : कृषि उपज मंडी में सी सी आई अधिकारी और किसान के मध्य हुई मारपीट, ये है पूरा मामला

बड़वानी/अंजड़ से हेमंत नागझरिया की रिपोर्ट – अंजड कृषि उपज मंडी में दीपावली की अवकाश के बाद मंडी में कपास की खरीदी पुनः सी सी आई व व्यपारियो ने शुरू की थी। तकरीबन 210 गाड़ी, वाहन सहित बोली हो चुकी थी तभी 1 किसान और सी सी आई अधिकारी शरद मसके के मध्य कपास खरीदी को लेकर गर्म गरमी हुई जो कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई।

कुछ ही दिन पूर्व भी सी सी आई और किसानों के मध्य कपास ख़रीद को लेकर उचित मूल्य काफी माहौल गर्म था। इस बात को लेकर मंडी कर्मचारियों और सी सी आई ,कपास व्यपारियो सहित पैदल ही पुलिस थाने रिपोर्ट लिखाने पहुंच गए थे। जहां पर किसान संघ के नेता परुषोत्तम पाटीदार के द्वारा बातचीत पर सी सी आई व किसान के माफी नाम के बाद मामला कुछ शांत हुआ। पर मंडी कर्मचारियों ने तहसीलदार भगीरथ वखला के समक्ष मंडी कर्मचारियों के हित मे बात रखी कि मंडी में नीलामी के दौरान दो पुलिस के जवानों को रखा जावे ताकि इस प्रकार की कोई उपद्रव न होने पाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button