अंजड़ : घर में घुसकर महिला का हाथ पकड़ने वाला पहुँचा हवालात

अंजड़ से हेमंत नागझरिया की रिपोर्ट – पुलिस थाना अंजड अंतर्गत ग्राम तलवाड़ा बुजुर्ग में एक महिला के घर मे रात्रि में प्रवेश कर घर के अंदर सोई हुई महिला का हाथ बुरी नियत से पकड़ने वाले आरोपी गणेश पिता गुलू निवासी तलवाड़ा बुजुर्ग को गिरफ्तार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथमश्रेणी अमूल मंडलोई के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

अभियोजन अधिकारी अकरम मंसूरी द्वारा बताया गया कि घटना की रात्रि को पीड़िता परिवार सहित उसके घर के अंदर रात्रि लगभग दस बजे सो गई थी रात्रि लगभग एक बजे आरोपी ने पीड़िता के सामने वाले दरवाज़े से घर के अंदर प्रवेश किया तथा बुरी निय्यत से उसका हाथ दबा दिया था,चिल्लाने पर उसका पति भी जाग गया था तब उसने आरोपी गणेश को पकड़ लिया था लेकिन वो हाथ छुड़ाकर भाग निकला था।

पीड़िता के द्वारा थाना अंजड पर घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी,पुलिस ने अनुसन्धान के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया था जँहा से आरोपी को केंद्रीय जेल बड़वानी भेजा गया।

Exit mobile version