सभी खबरें
कोर्ट में चपरासी-ड्राइवर के इंटरव्यू निरस्त होने पर गुस्साए लोगों ने कलेक्टर बंगले का किया घेराव
उज्जैन/प्रियंक केशरवानी:– देश ओर प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है लेकिन, जैसे तैसे नौकरियां निकलती तो है पर कभी निरस्त हो जाती तो कभी उसकी परीक्षा की तारीख बढ़ जाती है। ऐंसी ही एक खबर आ रही है कि उज्जैन के कलेक्टर को कुछ लोगो ने घेर लिया है।
दरअसल, मामला है कि कोर्ट में चपरासी और ड्राइवर की भर्ती को लेकर इंटरव्यू होना था लेकिन आखिरी समय पर निरस्त कर दिए गए। जिसके बाद कैंडिडेट्स काफी ज्यादा नाराज है और गुस्साए लोगों ने उज्जैन कलेक्टर के बंगले के घेराव कर नारेबाजी करने लगे। पुलिस की समझाइश जारी है देखना होगा कि आखिर कैंडिडेट्स कब तक बंगले के बाहर हंगामा करते रहेंगे।