- उत्तर प्रदेश में बढ़ता जा रहा है किसानों का आक्रोश
- उन्नाव में किसानों ने बोला बड़ा हमला
- आक्रोशित किसानों ने सब स्टेशन को किया आग के हवाले
- किसानों की पुलिस से हुई थी झड़प
- जेसीबी और गाड़ियों पर किसानों ने किया पथराव
उन्नाव : उत्तरप्रदेश में किसानों का आक्रोश लगातार बढ़ते ही जा रहा हैं। जहां एक तरफ किसान क़र्ज़ को लेकर परेशान है तो वहीं दूसरी तरफ एक नया बवाल खड़ा हो गया हैं। आज उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम की ट्रांस गंगा सिटी परियोजना के लिए अधिग्रहित की गई जमीन का उचित मुआवजा न मिलने पर नाराज़ किसानों ने ट्रांस गंगा सिटी एरिया के करीब 1 किलोमीटर की परिधि में बने सब स्टेशन पर हमला कर दिया। किसानों ने सब स्टेशन के पास पड़े प्लांट के पाइपों को आग के हवाले कर दिया।
दरअसल, शनिवार को आक्रोशित किसानों ने जेसीबी और गाड़ियों पर पथराव किया। इसके बाद पुलिस को बुलाना पड़ा। मौके पर 12 थानों की पुलिस और पीएसी की टुकड़ी को भी तैनात किया गया। हालांकि इस दौरान किसानों कि पुलिस से भी झड़प हुई। कहा जा रहा है कि इस झड़प के बाद प्रशासन ने सख्ती बरती और मामला शांत होने का दावा किया था। लेकिन, रविवार को एक बार फिर आक्रोषित किसानों ने जमकर बवाल किया।
उधर, आगजनी की इस घटना से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं। वहीं, किसानों का आरोप है कि वर्ष 2005 में बगैर समझौते के उनकी जमीनों को अधिगृहित कर लिया गया था। लेकिन, बदले में उन्हें उनका मुआवजा नहीं दिया जा रहा, इसके विरोध में आक्रोशित किसान सड़क पर उतरे हैं। जबकि, एक किसान नेता ने बताया कि हम लोग दो साल से लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन सरकार हमारी बात को नहीं सुन रही।