ताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेसभी खबरें

ट्रांसफर से नाराज नर्स ने बरसते पानी में सड़क पर लेटकर दिया धरना

सीहोर। मध्यप्रदेश में चुनावी माहोल के बीच प्रदर्शन का दौर भी तेजी से बढ़ने लगा है। इसी कड़ी में सीहोर जिले के बुधनी के लाड़कुई ग्राम में शुक्रवार को एक नर्स बीच सड़क पर लेटकर विरोध प्रदर्शन करने लगी। सड़क पर इस तरह का नजारा देख हर कोई हैरान रह था। नर्स का आरोप है कि उसका बिना कारण तबादला किया गया है। आपको बता दें कि यहां के डॉक्टर पर अस्पताल का कबाड़ा बेचने और अस्पताल के डिलीवरी केस में लापरवाही बरतने के मामले में अनेक आरोप लगे थे । लेकिन प्रशासन ने डॉक्टर पर कार्रवाई करने के बजाय नर्स का तबादला कर दिया है।जानकारी के अनुसार लाड़कुई के मुख्य मार्ग पर सुबह तक तो नजरा सामान्य था। बारिश होने के कारण चहल-पहल भी कम थी लेकिन सुबह लगभग 11 बजे यहां के अस्पताल में पदस्थ नर्स सड़क पर लेट गई और विरोध प्रदर्शन करने लगी। बताया गया है कि रीना मालवीय नामक नर्स का तबादला कर दिया गया है, इससे वह काफी नाराज है।

इस ग्राम के शासकीय अस्पताल में लापरवाही के मामले लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। यहां के डॉक्टर पर कोरोना काल में दान में मिले सामान को कबाड़ी में बेचने के आरोप भी लगे थे जिसकी जांच चल रही है वहीं अस्पताल में डिलीवरी केस को लेकर भी लगातार विवाद की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में माना जा रहा था कि डॉक्टर पर प्रशासन कार्रवाई कर सकता है। लेकिन नर्स का अचानक तबादला हो जाने से नर्स नाराज हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button