गुजरात/प्रियंक केशरवानीः- आज यानी 1 मार्च महाशिवरात्री का दिन और साथ में मंहगाई की मार फिर पड़ी लोगों की जेब पर आज से पूरे देश में अमूल दूध की कीमतों में वृद्धि हो गई है। 2 रूपए प्रति लीटर महंगा हो गया है। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने देश भर के सभी बाजारों में अमूल दूध का दाम 2 रूपए बढ़ा दिया है। सवाल यह उठता है कि एक तहफ तो टीवी पर विज्ञापल चलता है कि अमूल दूध पीता है इंडिया तो वहीं दूसरी तरफ खबर चल रही थी कि अमूल दूध के दाम बढ़ रहे हैं।
मध्यम वर्ग के लोगों के लिए महंगाई की एक और मार पड़ी है, कुछ लोगों के लिए 2 रूपए दाम बढ़ना कोई बड़ी बात ना हो लेकिन मध्यम वर्गीय परिवार हर चीज को बड़े जोड़-जाड़कर चलते हैं। एक समय पर एक ही पैकेट पर दूध की कीमत 2 रूपए बढ़ना भले ही ज्यादा न लगे लेकिन जब रोज के दो समय की चाय औऱ रात में बच्चों के दूध पीने की बात होगी तो महीने के बजट पर असर तो होगा ही।