सभी खबरें

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका ने भारत से की रूस को लेकर गुजारिश

अमेरिका/प्रियंक केशरवानीः- रूस-यूक्रेन युद्ध में काफी दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी भी युद्ध जारी है इस बीच समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि आप जानेत हैं कि हम भारत के नेताओं के साथ अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टान के कई चैनलों के जरिए संपर्क में हैं। हम भारतीय नेताओं से राष्ट्रपति पुतिन के यूक्रेन पर आक्रमण के खिलाफ साथ खड़े होनेके लिए लगातार प्रोत्साहित करते रहे हैं।

भारत रूस-यूक्रेन के मुद्दे पर अब तक निष्पक्ष रूख अपनाता रहा है, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भी रूस के हमले की निंदा से जुड़े कई प्रस्तावों पर वोटिंग हुई जिससे भारत ने दूरी बनाए रखी। भारत हर बार ये कहता रहा है कि कूटनीतिक बातचीत के जरिए मसले को सुलझाया जाना चाहिए। अमेरिका भी समझता है कि भारत रूस पर अपने रक्षा हथियारों को लेकर बहुत हद तक निर्भर है, अमेरिका की तरफ से पिछले दिनों कई ऐंसे बयान सामने आए हैं जिससे स्पष्ट होता है कि वो रूस को लेकर भारत की मजबूरी को समझता है। ये बात भी गौर करने लायक है कि भारत और अमेरिका के बीच हाल के दिनों में से सामरिक सहयोग काफी बढ़ा है। वहीं पिछले हफ्ते अमेरिकी सांसद में यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड के कमांडर एडमिरल जॉन क्रिस्टोफर एक्विलिनों ने भारत को बड़ा साझेदार बताया और कहा कि भारत-अमेरिका के सैन्य संबंध शायद अब तक के उच्चतम स्तर पर हैं।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button