वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम में छाए पीएम मोदी, अमरीकी कारोबारी ने की कड़ी आलोचना

वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम में छाए पीएम मोदी, अमरीकी कारोबारी ने की कड़ी आलोचना

वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम की बैठक में भारत की चर्चा तो हुई लेकिन इसके साथ ही भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी छाए रहे। वैसे बात अगर भारत की हो और मोदी की नही तो बात अधूरी सी लगती है बता दें कि हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक अमरीका के अरबपति समाजसेवी जॉर्ज सोरोस ने दावोस में चल रही वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम की बैठक के एक कार्यक्रम में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्रवादी देश बनाया जा रहा है.

क्या कहा जॉर्ज सोरोस ने

जॉर्ज सोरोस ने कहा कि भारत के लिए सबसे बड़ा और भयानक झटका है, जहां लोकतांत्रिक रूप से चुनकर आए नरेंद्र मोदी भारत को एक हिंदू राष्ट्रवादी देश बना रहे हैं.  उन्होंने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री कश्मीर पर प्रतिबंध लगाकर वहां के लोगों को दंडित कर रहे हैं और लाखों मुसलमानों से नागरिकता छीनने की धमकी दे रहे हैं.  साथ ही उन्होंने अमरीका और चीन सहित दुनिया की आर्थिक शक्तियों की भी आलोचना की और उन्हें तानाशाह करार दिया.

 

Exit mobile version