सीधी में दिखा प्रकृति का अद्भुत नजारा, आसमान की ओर उड़ने लगा पानी
- सीधी जिले में बांध से आसमान की ओर उड़ने लगा पानी
- देवरी बांध से सामने आया है ये वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल
- इस नजारे को देखकर स्थानीय लोग हुए हैरान
- मौसम वैज्ञानिक ने बताया क्यों हुआ है ऐसा
सीधी:
सीधी जिले में जन्माष्टमी के दिन प्रकृति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। यहां तेज आंधी के साथ देवरी बांध से पानी आसामान की ओर उड़ने लगा। इसे देखकर लोग हैरान रह गए। इस दुर्लभ नजारे का वहां मौजूद लोगो ने अपने कैमरे में कैद कर वीडियो बनाया है। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
दरअसल, सोमवार को जन्माष्टमी के दिन तकरीबन शाम 4 से 4:30 बजे के बीच में तेज आंधी सी आई। इसी दरमियान भुइमाण के पास स्थित देवरी बांध (तालाब) से पानी ऊपर आसमान की ओर जाने लगा, तकरीबन 10 से 15 मिनट तक यह प्रकृति का अदभुत दुर्लभ नाजारा चलता रहा। इसके बाद पानी वापस आकर फिर से बांध में ही गिरा है।
नजारा देखने उमड़ी लोगो की भीड़
ये नजारा देखने के बाद वहां उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों में भय का माहौल कायम हो गया था। साथ ही अनोखे दृश्य को देखने के बाद उत्साहित भी नजर आ रहे थे। यह वीडियो पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह पल ऐसा था, जिसे देखकर लग रहा था कि कोई मोटर से पानी आसमान की ओर उछाल रहा हो। ये सब कुछ करीब 10 से 15 मिनट तक चलता रहा है। इस दौरान इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ काफी जुट गई थी। वहां मौजूद कई लोगों ने वीडियो को कैमरे में कैद किया है। पूरा नजारा किसी फिल्म शूटिंग की तरह था। वहां मौजूद कई लोगों का मानना था कि उन्होंने ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा है।
मौसम वैज्ञानिक ने बताया क्यों हुआ है ऐसा
भोपाल के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र नायक का कहना है कि अमेरिका में इस तरह की घटना को टॉरनेडो कहते हैं। वहां, इस तरह की चीजें हमेशा देखने को मिलती हैं। भारत में छह-सात साल पहले माताशीला बांध में देखने को मिला था। इसके बाद यहां देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें बहुत ज्यादा वैक्यूम क्रिएट हो जाता है। ऊपर से नीचे तक लो प्रेशर एरिया होता है। ऐसे में पानी ऊपर की ओर जाता है। भारत में यह रेयरली देखने को मिलता है। इस वातावरण को समझना बहुत मुश्किल है। स्थानीय परिस्थियों के हिसाब से ऐसी स्थिति बनती है।