धार :- कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने उत्कृष्ट विद्यालय में बने परीक्षा केंद्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण

धार :- कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने उत्कृष्ट विद्यालय में बने परीक्षा केंद्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण

धार से मनीष आमले की रिपोर्ट – Collector Dhar आलोक कुमार सिंह ने आज जिला मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट विद्यालय में बने परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा सैनिटाइजेशन, मास्क, पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई, परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्थाएं देखी तथा उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी बोर्ड परीक्षाओं में भी सभी परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड के निर्देशों के अनुरूप ऐसी ही व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।
       कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि धार जिले में 111 परीक्षा केन्द्रों पर 24 हजार 196 परीक्षार्थी दो पालियों में प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक एवं अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक परीक्षाएं दे रहे है। इसके अतिरिक्त अन्य जिले से धार जिले में आकर 592 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिले में 830 छात्रावासी परीक्षार्थी में से 372 परीक्षार्थी छात्रावास में रहकर एवं शेष अपने घरों से परीक्षा देने आए। परीक्षार्थियों के पालकों को उनकी सुरक्षा की चिंता है, जिसको देखते हुए शासन द्वारा हर सेंटरों के एंट्री पॉइंट पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। साथ ही परीक्षा हॉल में परीक्षार्थियों के मध्य सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही सभी केंद्रों पर मास्क व सेनेटाइजर की व्यवस्था भी की गई है।

Exit mobile version