Breaking:- कोरोना काल में अगले आदेश तक देश भर की सभी रेगुलर ट्रेन कैंसिल
कोरोना काल में अगले आदेश तक देश भर की सभी रेगुलर ट्रेन कैंसिल
नई दिल्ली/गरिमा श्रीवास्तव:- कोरोना के लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए अब रेलवे ने देश भर की सभी रेगुलर ट्रेन को कैंसिल करने का निर्णय लिया है. यह सभी रेगुलर ट्रेनें अगले आदेश तक कैंसिल रहेगी. वही इस बीच स्पेशल ट्रेन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. वह जिस तरह से जिस समय जिस रूट पर चल रही हैं उसी तरह चलेंगी.
बताते चलें कि इससे पहले रेलवे ने मई के महीने में सभी रेगुलर पैसेंजर ट्रेनों को 12 अगस्त तक सस्पेंड करने का ऐलान किया था. इसके बाद लोग ऐसी उम्मीद लगा रहे थे कि 12 अगस्त के बाद रेगुलर ट्रेन सेवा फिर से चालू हो जाएगी पर रेलवे ने स्थिति पूरी तरह से साफ करते हुए कहा है कि 12 अगस्त के बाद भी अनिश्चित काल तक रेगुलर चलने वाली ट्रेन निलंबित रहेंगी.
इसके अलावा जो भी 230 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है वह उसी तरह से चलाई जाएंगी.