सभी खबरें
ट्वीटर पर क्यों हो रहा है अक्षय कुमार का विरोध

नागरिकता कानून पर देशभर में विरोध जारी है. इस बीच ट्वीटर पर अक्षय कुमार का विरोध हो रहा है.
क्या है विरोध का कारण?
दरअसल ट्वीटर पर देसी मोजितो नाम के एक अकाउंट से एक वीडियो डाला गया जिसमे छात्र जान बचाकर भाग रहे है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया- “बधाई हो जामिया में आज़ादी मिली है”
Badhai ho…. Jamia mein Azaadi mili hai pic.twitter.com/I3PHSIOMdq
— desi mojito (@desimojito) December 15, 2019
कहा जा रहा है कि इस वीडियो को अक्षय कुमार द्वारा लाइक किया गया है. जिसके बाद से यह खबर आग की तरह ट्वीटर पर फैल गयी. और #BoycottCanadianKumar ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगा. अक्षय कुमार के पास कनाडा की नागरिकता है इसलिए यह हैशटैग प्रयोग किया जा रहा है.