अब "अखियों से गोली मारें" का बन रहा है रीमेक

आजकल लगभग हरेक हिंदी फिल्म में कोई न कोई पुराना गीत सुनने को मिल जाता है. इसी क्रम में अब एक और गाना दर्शकों का इंतज़ार कर रहा है. खबर है की कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म “पति,पत्नी और वो” में गोविंदा-रवीना का हिट गाना “अखियों से गोली मारें” सुनाई देगा. यह गाना उनकी फिल्म “दूल्हे राजा” का है जो साल 1998 में रिलीज़ हुई थी. गाने को कोरियोग्राफ फराह ख़ान करेंगी. 

गौरतलब है कि फिल्म का निर्देशन मुद्दसर अज़ीज़ ने किया है. फिल्म 6 दिसम्बर 2019 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. वहीं कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडेय मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.

Exit mobile version