Maharashtra सियासत : यह 50-50 क्या है, क्या यह कोई नया बिस्किट है? ओवैसी का बीजेपी शिवसेना पर तंज 

Maharashtra : महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजों को आए करीब 10 दिन हो चुके हैं। लेकिन अब तक सरकार के गठन को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका हैं। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना ने बीजेपी सरकार बनने में रोड़ा डाल दिया हैं। दरअसल शिवसेना चाहती है की इस बार CM पद बराबरी से बाटा जाए। शिवसेना चाहती है कि 50-50 के तहत सरकार बनाई जाए। लेकिन बीजेपी इसके खिलाफ हैं। अब सवाल ये  उठ रहा है कि कौन सरकार बनाएगा ? हालांकि इन सबके बीच सियासी दौर अपनी तूल पकड़ा हुआ हैं। विपक्ष पूरी तरह से बीजेपी शिवसेना पर हमला बोल रहा हैं। 

महाराष्ट्र सरकार के गठन को लेकर अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने निशाना साधा हैं। ओवैसी ने उद्धव ठाकरे को आधे हाथों लेते हुए ज़ोरदार हमला बोला, उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री मोदी से घबरा गए हैं। ओवैसी ने कहा कि उद्धव ठाकरे दो घोड़ों पर सवारी करना चाहते हैं। अगर उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद चाहते हैं तो दो घोड़ों पर सवारी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि जनता को मूर्ख ना बनाएं। 

इसके अलावा 50-50 फॉर्मूले को लेकर भी असदुद्दीन ओवैसी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह 50-50 क्या है, क्या यह कोई नया बिस्किट हैं। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम ना तो शिवसेना का समर्थन करेगी और ना ही बीजेपी का समर्थन करेगी। 

Exit mobile version