CAA पर बोले ओवैसी, देश को धर्म के नाम पर चलाना चाहते है मोदी, ये सिर्फ मुसलमानों की लड़ाई नहीं है …… 

हैदराबाद / खाईद जौहर – शनिवार देर रात हैदराबाद के दारुस्सलाम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने  नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (NRC) को लेकर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का घेराव किया। उन्होंने कहा कि मैं CAA से सिर्फ धर्म को हटाने की मांग कर रहा हूं। नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर और एनआरसी काला कानून हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को पता है कि हमारी अर्थव्यवस्था खराब हालत में है, लेकिन वह बेरोजगारी, जीडीपी और अर्थव्यवस्था पर बात नहीं करेंगे। 

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इतिहास में कमजोर पीएम मोदी और अमित शाह को मैं बताना चाहता हूं कि ये वही दारुस्सलाम मैदान है जहां पर जिन्ना ने एक सभा में हिस्सा लिया था। तब हमने उनकी मांग को ठुकरा दिया था। अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले लोगों को नागरिकता देने पर हमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन ये सिर्फ धर्म के आधार पर ही क्यों?

उन्होंने कहा कि एनपीआर, एनआरसी की शुरुआत हैं। असम में 5.40 लाख हिंदू बंगालियों को CAA के तहत नागरिकता मिल जाएगी, लेकिन मुस्लिमों को नहीं मिलेगी। ये लंबी लड़ाई होगी। हमें बिना हिंसा के 6 से 7 महीने तक प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा कि ये मुसलमानों की लड़ाई नहीं है और इस लड़ाई में अकेले मुसलमान नहीं हैं। ये देश को बचाने की लड़ाई हैं। पीएम मोदी देश को धर्म के नाम पर चलाना चाहते हैं। हमें गांधी के बताए रास्ते पर सरकार के खिलाफ लड़ाई जारी रखनी होगी। 

इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि आप लोग अपने-अपने घरों के बाहर तिरंगा लहराएं। क्योंकि ये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और बीजेपी के लिए संदेश होगा कि महात्मा गांधी और अंबेडकर का संदेश और संविधान अभी भी जिंदा है। 

Exit mobile version