लटेरी:- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बांट रही है बच्चों को पोषण आहार

लटेरी आनंदपुर आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 2व 4  कार्यकर्ता ,सहायिका घर घर जाकर बच्चों को बांट रही है पोषण आहार

  लटेरी से कमलेश जाटव की रिपोर्ट:-इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस नामक गंभीर महामारी से लड़ रही है कहीं देशों को कोरोना वायरस महामारी बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया है  कोरोना वायरस महामारी बीमारी से बचने के लिए अनेक देशों ने लॉक डाउन लगा दिया है जिसमें भारत भी सम्मिलित है मध्य प्रदेश मैं लॉक डाउन जारी है । अन्य प्रदेशों से मजदूरों का गावों की ओर आना जारी है ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए खतरे से खाली नहीं है जिला विदिशा तहसील लटेरी  एकीकृत महिला बाल विकास विभाग परियोजना लटेरी ग्राम आनंदपुर आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक2 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रेमवती बाई एवं सहायिका आधार बाई राव केंद्र क्रमांक 4 विनीता बाई चौरसिया एवं सहायिका अंगूरी बाई राव घर घर जाकर बच्चों को पोषण आहार वितरण कर रही हैं और बच्चों को कोरोना वायरस महामारी बीमारी से बचाने के लिए लगातार लॉक डाउन का पालन कर घर में रहने की सलाह दी जा रही है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को होम क्वॉरेंटाइन करने में लगातार सहयोग देती आ रही है
घर में रहें सुरक्षित रहें आप सुरक्षित आपका परिवार सुरक्षित

 

Exit mobile version