देश में बढ़ता विकास! पेट्रोल 50 तो डीज़ल 55 पैसे फिर हुआ महंगा, 6 दिनों में इतने बढ़े दाम
नई दिल्ली : आज यानी रविवार को एक बार फिर आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल डीज़ल के दामों में इज़ाफ़ा किया है। जिसके तहत पेट्रोल 50 पैसे और डीज़ल 55 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया है।
मार्च महीने में पिछले छह दिन महंगाई को बढ़ाने वाले रहे हैं। इससे पहले, 22, 23, 25 और 26 मार्च को पेट्रोल-डीज़ल के दामों में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है।
यानी बीते 6 दिन में पांचवी बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए है। पांच दिन में पेट्रोल-डीज़ल 3.70 रुपए महंगा हुआ है।
वहीं, लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीज़ल के दामों पर मूडीज रेटिंग एजेंसी ने कहा कि इससे संकेत मिलता है कि पेट्रोल-डीजल के दाम एक बार में न बढ़ाकर धीरे-धीरे बढ़ाए जाएंगे।
इधर, PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रदीप मुल्तानी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों को GST के तहत लाने से बहुत मदद मिलेगी। यह अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह रोज-रोज कीमतें बढ़ रही है, उस पर लगाम लगाने के लिए अब GST के तहत पेट्रोल-डीजल को लाना होगा।