राज्यसभा चुनाव जीतने के बाद ,ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया संदेश

मध्यप्रदेश/भोपाल (Bhopal) – : मध्यप्रदेश(Madhyapradesh) से राज्यसभा ( Rajya Sabha)चुनाव (Elections) जीतने के बाद बीजेपी(BJP) नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ( jyotiraditya scindia ) ने ट्वीट कर पार्टी के विधायकों और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi),और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा(JP Nadda) का आभार जताया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने  वीडियो ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने राज्यसभा चुनाव में मिली जीत का जिक्र करते हुए पार्टी का धन्यवाद दिया है साथ ही कोरोना (Corona) वायरस को लेकर भी खास संकेत दिया है।

जीत के बाद सिंधिया ने किया ट्वीट

 सिंधिया ने ट्वीट किए हुए वीडियो में कहा कि वो राज्यसभा चुनाव में जीत के लिए  पीएम मोदी,व बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और मध्यप्रदेश के सभी बीजेपी विधायकों का आभार जताया हैं । सिंधिया ने  कहा कि गृहप्रदेश से राज्यसभा के लिए चुनकर पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे पीएम मोदी और पार्टी के सभी नेताओं के मार्गदर्शन में वो पूरी निष्ठा के साथ पूरा काम करने का प्रयास करेंगे और सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) के साथ मिलकर प्रदेश को आगे ले जाने का काम करेंगे।

कोरोना को लेकर भी दिया है संदेश – :

 सिंधिया ने पार्टी के साथ-साथ कोरोना संक्रमित होने के कारण वो अभी उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं परन्तु जल्द ही स्वस्थ्य होकर आएंगे। उन्हें जनता से भी कोरोना से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि आप लोग भी अपना ख्याल रखें और परिवार को भी सुरक्षित रखें।

गुना विधायक ने की थी क्रॉस वोटिंग – :

बीजेपी की तरफ से जिस विधायक ने क्रॉस वोटिंग की उनका नाम गोपीलाल जाटव है। गोपीलाल जाटव गुना से विधायक हैं। गोपीलाल जाटव के क्रॉस वोटिंग की खबर मिलते ही पार्टी ने उनसे सफाई मांगी है, जिसमें  विधायक गोपीलाल जाटव ने बताया  कि उन्होंने तो सिंधिया को ही वोट दिया था गड़बड़ी कैसे हुई इस बारे में उन्हें कुछ नहीं पता है।

Exit mobile version