सभी खबरें

कोरोना महामारी के बाद अब डेंगू ने मचाया हाहाकार

 

  •  जबलपुर में डेंगू अनियंत्रित
  •  शहर के अस्पतालों में एक भी बेड नहीं है खाली
  •  50000 पर प्लेटलेट्स चढ़ाने की मांग पर बिगड़ी स्थिति

जबलपुर/प्रियंक केशरवानी:- मध्यप्रदेश के जबलपुर में कोरोनावायरस महामारी के बाद अब डेंगू ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. लगातार डेंगू के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं स्थिति इतनी ज्यादा बिगड़ती जा रही है कि शहर में एक भी अस्पताल और बेड खाली नहीं है मरीजों के इलाज के लिए अस्पतालों की जमीन पर ही मरीज़ को लिटा कर  इलाज किया जा रहा है। आलम यह है कि विक्टोरिया मेडिकल पूरी तरह फुल हो चुके हैं सरकारी रिकॉर्ड में ढाई सौ मामले दर्ज किए गए हैं लेकिन अधारताल,रांझी,उजारपूर्व,महाराजपुर,घमापुर सहित दर्जनों छेत्र में हर घर मे कोई न कोई बीमार पड़ा है।

अस्पताल संचालक डेंगू के नाम पर फिर करने लगे लूट
डेंगू के कहर के बीच अस्पताल संचालकों की लूट भी शुरू हो गई है। 50 हजार प्लेटलेट्स होते ही अस्पताल संचालक मरीजों के परिजनों को डरा धमका कर प्लेटलेट्स लाने का दबाव डाल रहे हैं. स्थिति इस कदर बिगड़ चुकी है की शहर के ब्लड बैंकों में अफरा तफरी का माहौल देखा जा रहा है. और साथ ही प्लेटलेट्स लिए जरूरी SDP किट के ही लाले पड़ गए है, प्लेटलेट्स के लिए परिजन ब्लड डोनरों जैसे ही व्यवस्था कर ब्लड बैंक पहुंचते हैं तो वहां पर ना तो SDP किट उपलब्ध होती है, यदि मिल भी जाए तो चंद घंटों में ही खत्म होजाती है।

हालात बिगड़ने के बाद नींद से जागा स्वास्थ्य विभाग
शहर में डेंगू मच्छरों के डंक और अस्पतालों के लूट के बाद मची अफरा-तफरी पर स्वास्थ्य विभाग नींद से जाग गया है, स्वास्थ्य विभाग ने ब्लड बैंकों को साफ निर्देश दिए हैं की जरूरतमंद मरीजों के लिए SDP की व्यवस्था कराई जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button