लंबे मंथन के बाद कांग्रेस ने रतलाम से इनको बनाया अपना महापौर उम्मीदवार, पीसीसी चीफ ने की घोषणा
रतलाम : नगर निगम में उम्मीदवारों के नाम को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी ने पहले ही 15 नगर निगमों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए थे। लेकिन लंबे मंथन के बाद भी रतलाम में जाकर मामला अटक गया था। वहां पार्टी अपना उम्मीदवार घोषित नहीं कर पा रही थी।
लेकिन शुक्रवार को पार्टी ने रतलाम से भी अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने रतलाम से मयंक जाट को कांग्रेस का महापौर प्रत्याशी घोषित किया है।
बता दे कि कांग्रेस पार्टी ने मौजूदा विधायकों को भी महापौर पद का उम्मीदवार बनाया है। ये कांग्रेस का बड़ा दांव माना जा रहा है। पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम के साथ जातीय समीकरणों को साधने की भी कोशिश की है।
ये है कांग्रेस पार्टी के सभी महापौर उम्मीदवार
• मूरैना – शारदा सोलंकी
• ग्वालियर – शोभा सिकरवार
• सागर – निधि जैन
• भोपाल – विभा पटेल
• इंदौर – संजय शुक्ला
• कटनी – श्रेहा खंडेलवाल
• जबलपुर – जगत बहादुर सिंह अन्नु
• सिंगरौली – अरविंद सिंह चंदेल
• बुरहानपुर – शहनाज़ अंसारी
• छिंदवाड़ा – विक्रम अहाके
• रीवा – अजय मिश्रा बाबा
• सतना – सिद्धार्थ कुशवाह
• देवास – कविता रमेश व्यास
• खंडवा – आशा मिश्रा
• उज्जैन – महेश परमार
रतलाम – मयंक जाट