ज्योतिरादित्य के बीजेपी में आने के बाद: पहली बार केपी-सिंधिया एक साथ।
- बाढ़ प्रभावित दौरे पर केपी यादव और सिंधिया दिखे एक साथ।
- कमलनाथ के आरोपों पर सिंधिया ने किया पलटवार।
ग्वालियर:- प्रदेश में बारिश का कहर अभी भी बना हुआ है लगातार प्रदेश के दिग्गज नेता बाढ़ संभावित छेत्रों का दौरा करने जा रहे है इसी दौरान रविवार को प्रदेश के नगर उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर चंबल संभाग में बाढ़ के बाद बिगड़े हालातों का जायजा लेने पहुंचे तो इस दौरान लोकसभा सीट में सिंधिया को हारने वाले सांसद केपी यादव भी उनके साथ दिखे,सिंधिया के बीजेपी में जाने के बाद यह पहला मौका था जब दोनों एक साथ एक ही हेलीकाप्टर से जिले के दौरे पर पहुंचे।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार सुबह 10 बजे ग्वालियर अंचल के शिवपुरी,गुना,अशोकनगर के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर निकले इसी बीच केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक-एक प्रभावितों को मदद मिलेगी साथ ही पहले सिंधिया ने श्योपुर के लिए राशन से भरे तीन ट्रक भिजवाए फिर ग्वालियर पहुँच कर अफसरों के साथ बैठक ली वहीँ एक दिन पहले कमलनाथ के आरोपों पर सिंधिया ने कहा कि वह तो कुछ बोले ही ना,उन्होंने अपने 15 महीने के कार्यकाल में क्या कर लिया है ? जनता की सेवा हवा से नहीं जमीन पर रहकर की जाती है।