हमीदिया-सुल्तानिया अस्पताल के बाद अब जेपी अस्पताल की नर्सेस भी गई हड़ताल पर, कल कोर्ट में होगी सुनवाई

मध्यप्रदेश/भोपाल : वेतन बढ़ोतरी समेत अन्य मांगाें को लेकर हमीदिया और सुल्तानिया अस्पताल की नर्सेस की हड़ताल 7 वें दिन भी जारी हैं। हमीदिया और सुल्तानियां अस्पताल की 500 मे से 300 के करीब नर्सें हड़ताल पर हैं। इसी बीच जेपी अस्पताल की नर्से भी हड़ताल पर चली गई। जयप्रकाश जिला अस्पताल की भी 19 नर्से हड़ताल पर चली गई। हालांकि प्रबंधन का कहना है कि इससे वार्डों में इलाज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। प्रबंधन ने हड़ताल पर जाने वाली नर्सों की जानकारी वरिष्ठ कार्यालय को भेज दी हैं।

वहीं, हमीदिया अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने भी नर्सेस की हड़ताल को समर्थन दिया हैं। जबकि हड़ताल को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने एनएचएम की तरफ से नियुक्त नर्सेस और जूनियर डॉक्टरों की ड्यूटी बढ़ाई हैं। 

इस से पहले सोमवार को चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक बेनतीजा रही। नर्सेसएसोसिएशन की भोपाल जिला अध्यक्ष कंचन खातरकर ने बताया कि सोमवार को डीएमई के साथ बैठक बेनतीजा रही। हमारी मांगाें का लिखित जवाब नहीं मिलने तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी। वहीं, नर्सेस एसोसिएशन की प्रांतीय अध्यक्ष मंजू मेश्राम ने बताया कि कल कोर्ट में सुनवाई हैं। हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा हैं। 

यह है प्रमुख मांगें

Exit mobile version