प्याज़ खरीदने के बाद अब रखना भी हुआ दुश्वार

प्याज़ खरीदने के बाद अब रखना भी हुआ दुश्वार

प्याज की किचन से दूरी आज भी बरकरार है. प्याज की कीमतें आज भी आसमान छू रहीं है. प्याज की बढ़ती कीमतों से प्याज खरीदना तो मुश्किल था ही, 
अब प्याज को खरीदने से ज्यादा संभालकर रखना भी मुश्किल हो गया है. प्याज को लेकर पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा है.
प्याज खरीदने के साथ-साथ अब प्याज रखना भी महंगा हो गया है हाल ही में खंडवा जिले की एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है. जिसमे खंडवा के दोंदवाड़ा गांव के किसान प्याज चोरी हो जाने के डर से दिन-रात पहरेदारी कर रहे हैं दरअसल कुछ दिन पहले इनकी प्याज की चोरी हो गई थी किसानों ने इस बेशकीमती प्याज की पहरेदारी का जिम्मा अपने कंधों में लिया है.
हम आपको बता दें कि प्याज चोरी होने का खतरा इतना हो इतना बढ़ गया है कि अब खेतों में काम करने वाले किसानों ने प्याज की रखवाली के लिए पूरे घर परिवार और रिश्तेदारों को पहरेदारी पर लगा दिया है. इंदौर रोड पर दोंदवाड़ा के किसान महेंद्र के खेत में रखे प्याज की दो बोरी चोरी होने के बाद बाकी किसान भी उससे सतर्क हो गए हैं हैदरपुर मोकल गांव चमाटी पंधाना क्षेत्र में प्याज पर किसानों का पहरा लगा हुआ है. प्याज की खेती करने वाले किसान के परिवार के सदस्य चार चार घंटे प्याज की पहरेदारी कर रहे हैं.

Exit mobile version