एमपी में लगभग डेढ़ साल बाद फिर खुले स्कूल बच्चों का इंतजार हुआ खत्म
- 6वी से 12वीं तक की सभी क्लासेस शुरू होंगी
- स्कूल स्टाफ को वैक्सीन का कम से कम 1 डोज़ लेना अनिवार्य है
- 50% की छमता के साथ स्कूल में प्रवेश करेंगे बच्चे
मध्यप्रदेश/प्रियंक केशरवानी:- राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश में आज से स्कूल रिओपन हो रहा है करीब डेढ़ साल बाद स्कूली बच्चों का इंतजार हुआ खत्म सभी बच्चे स्कूल पहुंच रहे हैं स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों की सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया है, 6वी से 12वी तक के बच्चों को स्कूल आने की है अनुमति. स्कूल पहुंचने से पहले गेट पर ही बच्चों की स्क्रीनिंग और उनको सैनिटाइजेशन किया जा रहा है, स्कूल आने के लिए बच्चों को अपने पेरेंट्स की अनुमति लेटर में लेकर आनी पड़ेगी।
50 प्रतिशत के साथ बच्चे स्कूल आएंगे
प्रदेश सरकार ने स्कूली बच्चों के लिए आदेश दिया है कि वह केवल 50% के साथ ही स्कूल लगाए जाएंगे जिसमें पूरे एक हफ्ता स्कूल लगेगी लेकिन एक बच्चे को हफ्ते में 3 दिन ही स्कूल जाना होगा मतलब कि 50 परसेंट बच्चे 3 दिन स्कूल जाएंगे और अन्य 50 परसेंट बच्चे वह 3 दिन स्कूल जाएंगे, साथ ही स्टाफ को साफ निर्देश दिए गए हैं की वैक्सीन का कम से कम एक डोज़ लेना अनिवार्य है, जिसका भी वैक्सीनेशन नहीं हुआ है उसे स्कूल आने की अनुमति नहीं मिलेगी।